WE HONOURED WITH THIS CERTIFICATES

पुरस्कार प्रमाण पत्र

एसडीजी गोलकीपर पुरस्कार – लक्ष्य 16: शांति, न्याय और सशक्त संस्थान

यह प्रमाण पत्र श्री संतोष कुमार मासीवाल को लक्ष्य 16 (शांति, न्याय और सशक्त संस्थान) हेतु SDG Goalkeeper के रूप में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान CPPGG, UNDP व उत्तराखंड सरकार द्वारा 10 जून 2022 को प्रदान किया गया।

प्रमाण पत्र (Certificate of Recognition)

सम्मान पत्र - Centre for Public Policy and Good Governance, उत्तराखंड शासन द्वारा मान्यता

यह प्रमाणित किया जाता है कि मैग ITDES मासी, अल्मोड़ा को वर्ष 2021 में CPPGG, उत्तराखंड सरकार द्वारा चयनित किया गया। संस्था ने GPDP, BPDP और DPDP योजनाएं SDGs अनुसार सफलतापूर्वक तैयार कीं। इनके योगदान की सराहना की जाती है।

प्रमाण पत्र (Certificate of Recognition)

सम्मान पत्र - उत्तराखंड सरकार द्वारा श्री संतोष कुमार मासीवाल एवं ITDES टीम को मान्यता

यह प्रमाणित किया जाता है कि श्री संतोष कुमार मासीवाल, सचिव (ITDES), ने वर्ष 2021 में उत्तराखंड के 13 जनपदों और 95 विकास खंडों में BPDP व DPDP योजनाओं के पर्यवेक्षण में उत्कृष्ट कार्य किया। राज्य सरकार उनके व उनकी टीम के समर्पण की सराहना करती है।